Header Ads

साउथ अफ्रीका में अपने लाडले तैमूर के साथ टाइम बिता रहे सैफ अली खान, जीप पर बैठकर 'छोटे नवाब' ने यूं दिया पोज

सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान की सोशल मीडिया पर एक अलग ही फैन फॉलोइंग है. तैमूर अली खान बॉलीवुड के चर्चित स्टारकिड हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं. इसी क्रम में तैमूर की एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है. इस फोटो में वे अपने पापा यानी सैफ अली खान के साथ दिखाई दे रहे हैं. बता दें, सैफ अली खान और उनके लाडले तैमूर इस समय साउथ अफ्रीका में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों की जो फोटो सामने आई है, उसने लोगों के दिलों को जीत लिया है. 

वायरल हो रही फोटो में सैफ और तैमूर को देखा जा सकता है. इस तस्वीर में दोनों जीप के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. जहां सैफ जीप का सहारा लेकर खड़े हैं, वहीं तैमूर अली खान जीप के ऊपर बैठे हैं. गौरतलब है कि सैफ अली खान को घूमने-फिरने का बहुत शौक है और वे अक्सर अपने परिवार के साथ वेकेशन पर जाते हैं. इस फोटो में तैमूर और सैफ के बीच बॉन्डिंग भी देखते ही बन रही है. दोनों को साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करता देख फैन्स भी खुश हो गए हैं. 

k0erst9g

हाल ही में सैफ को एयरपोर्ट पर करीना कपूर, तैमूर और जेह के साथ स्पॉट किया गया था. होली सेलिब्रेशन के बाद सैफ-करीना वेकेशन मनाने निकल गए थे. बात करें वर्क फ्रंट की तो विक्रम वेधा सैफ की आखिरी फिल्म थी और जल्द ही वे आदिपुरुष में नजर आएंगे. वहीं लाल सिंह चड्ढा करीना की लास्ट फिल्म थी, जिसमें वे आमिर खान संग नजर आई थीं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/umk0axV

No comments

Powered by Blogger.