Header Ads

दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान बढ़कर 46 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

दिल्ली में रविवार को कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. नजफगढ़ में सबसे अधिक 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, नरेला और पीतमपुरा वेधशालाओं ने 45 डिग्री सेल्सियस, आयानगर और ‘रिज' क्षेत्र में 44 डिग्री सेल्सियस और पालम में 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. 

दोपहर में सड़कों पर यातायात कम था और उन सड़कों पर भी सन्नाटा रहा, जहां आमतौर पर भीड़ रहती है. 

लाजपत नगर की निवासी वर्षा पिल्लई ने कहा, “मुझे बाजार जाना था, लेकिन बाहर गर्मी असहनीय थी, इसलिए मैं नहीं गई. तापमान इतना बढ़ गया है कि वातानुकूलन भी राहत नहीं दे पा रहा.”

अधिकारियों ने कहा कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 24 मई से गर्मी से राहत दिला सकता है. तीन से चार दिनों तक हल्की बारिश होने और बादल छाए रहने की उम्मीद है. 

रविवार को सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 25 प्रतिशत से 74 प्रतिशत के बीच रहा. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि रात का तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

विभाग ने सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने और भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया है. विभाग ने दिन के दौरान 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है. 

अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 43 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री दर्ज किया गया था. 

ये भी पढ़ें:

* दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में पारा 44 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेव का अलर्ट
* देश के कई हिस्सों में हीट वेव के हालात, जल्द ही बारिश होने के भी आसार
* UP, राजस्थान और MP में अगले 2-3 दिन हीट वेव की चेतावनी, 45 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान



from NDTV India - Latest https://ift.tt/JY7mp8L

No comments

Powered by Blogger.