Header Ads

कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में बढ़ाई जा सकती है सदस्यता फीस, CWC के लिए प्रियंका को लड़ना होगा चुनाव

छत्तीसगढ़ के रायपुर में पूर्ण अधिवेशन से पहले कांग्रेस पार्टी के फंड को बढ़ाने और कांग्रेस नेताओं को कार्यकर्ताओं के साथ फिर से जोड़ने के लिए कुछ संगठनात्मक परिवर्तनों को अंतिम रूप दे रही है. सूत्रों के मुताबिक, इसके तहत राज्य कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों के लिए 100 रुपये सदस्यता शुल्क को बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति वर्ष किया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि इसमें से 400 रुपये विकास शुल्क और 300 रुपये पार्टी पत्रिका संदेश के लिए होंगे. वहीं, कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की सदस्यता के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनावी प्रक्रिया से गुजरना होगा.

बता दें कि रायपुर में 26 फरवरी को कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन होगा. इस सेशन का नाम 'हाथ से हाथ जोड़ो' रखा गया है. कांग्रेस का यह अधिवेशन 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए समीक्षा बैठक भी है.

ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (AICC) के वरिष्ठ सदस्यों के लिए शुल्क 3000 रुपये रखा जाएगा. विकास शुल्क पांच साल के लिए प्रति वर्ष 1000 रुपये होगा. पार्टी को उम्मीद है कि इस शुल्क वृद्धि के साथ, कार्यकर्ता अधिक प्रतिबद्ध होंगे. वे इस कठिन समय में पार्टी की मदद करेंगे, जब बड़े पैमाने पर पार्टी में फंड की कमी हो गई है.

कांग्रेस सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस वर्किंग कमिटी) के चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि, एक मजबूत मंडली है जो इससे बचना चाहती है. पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने संकेत दिया कि नेतृत्व चुनाव को लेकर उत्सुक है. इसलिए नेता देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहते हैं.

पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री, लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के नेताओं और कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष स्वचालित रूप से 23 की सिफारिश ऊपर कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य होंगे. हालांकि, यह सूची प्रियंका गांधी वाड्रा को स्वचालित रूप से सदस्य बनने के लिए अयोग्य ठहराती है. उन्हें सीडब्ल्यूसी सदस्य बनने के लिए चुनाव की प्रक्रिया से गुजरना होगा. हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संकेत दिया कि अगर चुनाव होता है तो उन्हें सबसे अधिक वोट मिलेंगे.

एससी, एसटी, ओबीसी अल्पसंख्यकों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण और 50 वर्ष से कम आयु के युवा चेहरे को प्रोजेक्ट करने के लिए पार्टी उदयपुर घोषणा को ध्यान में रखते हुए सदस्यों का प्रतिशत भी बढ़ा रही है. एआईसीसी का भी छह राज्य प्रतिनिधियों के साथ विस्तार किया जा रहा है, जिनके पास एक प्रतिनिधि का चुनाव करने की शक्ति है. साथ ही सहयोजित सदस्यों की संख्या 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दी गई है.

सदस्यता शुल्क बढ़ाने और चुनाव कराने के लिए प्रमुख बदलाव भारत जोड़ो यात्रा का प्रत्यक्ष परिणाम है. सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी चाहते हैं कि नेताओं को कार्यकर्ताओं के साथ फिर से जुड़ना चाहिए. और संगठन के निर्माण और मजबूती के प्रति अधिक प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए.
 

ये भी पढ़ें:-

"विपक्ष के 12 सांसदों के आचरण की जांच करें " : संसदीय समिति से जगदीप धनखड़

"यदि राहुल गांधी के पास चीन को लेकर बेहतर ज्ञान है तो सुनूंगा" : एस. जयशंकर

EXCLUSIVE: महाधिवेशन कैसे रोका जाए, यह ED की कार्रवाई का उद्देश्‍य -NDTV से बोले CM भूपेश बघेल



from NDTV India - Latest https://ift.tt/VbL1Xa0

No comments

Powered by Blogger.