Header Ads

फ्लोरल टॉप और शॉर्ट्स में स्टनिंग लग रही हैं शहनाज गिल

स्प्रिंग सीज़न आते ही हर तरफ फूलों के खिलने का सिलसिला शुरू हो जाता है. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस शहनाज़ गिल भी फ्लोरल ड्रेस में नज़र आईं. इस ड्रेस में शहनाज गिल बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हाल ही में उन्होंने अपने एक फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए शेयर की थी, जहां वह स्प्रिंग स्टाइल को बेहद शानदार ट्विस्ट देती नज़र आ रही थीं. वह 3डी फ्लोरल के साथ हॉल्टरनेक ड्रॉस्ट्रिंग बिकनी टॉप पहने हुए दिखाई दे रही थीं जो काफी स्टाइलिश था. हाई-फैशन टॉप को फ्री-फ्लोइंग श्रग के साथ फ्लोरल फेस्टिवल्स के लिए परफेक्टली मैच किया गया था. वहीं उन्होंने सॉलिड कलर के पेस्टल पिंक शॉर्ट्स के साथ  टॉप को पेयर किया था. बिना किसी एक्सेसरी के उन्होंने अपने बालों को मैसी बन स्टाइल दिया था. जो उन पर काफी जच रहा था. 

शहनाज गिल इस समय स्टाइलिश एक्सपेरिमेंट कर रही हैं. शहनाज़ अपने हर आउटफिट के साथ फैशन वर्ल्ड को एक नया ट्विस्ट देती हैं. बो डिटेल वाली ब्राइट पिंक साड़ी में, शहनाज़ गिल किसी अप्सरा की तरह लग रही हैं. 

वहीं शहनाज़ गिल इस फ्लोरल साड़ी में हमें गज़ब के समर फैशन गोल्स दे रही है. उनका ये लुक काफी क्लासी और एलिगेंट है. चोकर नेकलेस और इयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने इस लुक को पूरा किया है. 

शहनाज गिल अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के ज़रिए ये साबित करती हैं कि स्प्रिंग सीज़न में फैशनेबल दिखने के लिए वह पूरी तरह से तैयार है. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/kyMvw6R

No comments

Powered by Blogger.