Header Ads

"स्क्रिप्टेड", बिहार के शख्स द्वारा प्रवासी मजदूरों पर हुए हमले का वीडियो शेयर करने पर तमिलनाडु पुलिस

तमिलनाडु पुलिस ने बिहार के एक पत्रकार द्वारा ट्वीट किए गए प्रवासी श्रमिकों पर कथित हमलों के बारे में एक वीडियो को गलत बताया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. जानकारी के अनुसार वीडियो मनीष कश्यप नाम के शख्स ने ट्वीट किया था. जो एक पत्रकार है. वीडियो के साथ उसने लिखा है कि तेजस्वी यादव जी चश्मा हटा के इस फोटो को देखिए मजदूरों के चेहरे पर घाव और जिस मीडिया ने रिकॉर्डिंग किया है उसका मोबाइल नंबर भी है. एक बार बात करके तो देखिए क्या पता आप झूठ बोल रहे हैं और मजदूर सच में तमिलनाडु में परेशान हैं.

 पुलिस की तरफ से वीडियो को लेकर कहा गया है कि "आप हर बार हर किसी को धोखा नहीं दे सकते. कृपया इस वीडियो को देखें. यह घटना तमिलनाडु में नहीं हुई थी. यह पूरी तरह से एक स्क्रिप्टेड है. कृपया तथ्य की पुष्टि करें और ट्वीट करें. कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी." .

कश्यप ने ट्वीट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को टैग किया है और उन पर बिहार के लोगों से "झूठ बोलने" का आरोप लगाया है. कश्यप ने उसी ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है.

465uakno


गौरतलब है कि तमिलनाडु में पुलिस ने राज्य में प्रवासी श्रमिकों पर हमलों के बारे में अफवाहों का भंडाफोड़ करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पुलिस ने अफवाहों, प्रचार और दुष्प्रचार पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों और अन्य राज्यों के साथ समन्वय करने के लिए पांच वरिष्ठ अधिकारियों का नाम तय किया है.  

बताते चलें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने भी राज्य में प्रवासी श्रमिक समुदाय तक पहुंच बनाने के प्रयास के तहत मंगलवार को श्रमिकों के एक समूह के साथ बातचीत की थी. मुख्यमंत्री का यह कदम राज्य में प्रवासी श्रमिकों में से कुछ पर हमलों के कथित फर्जी वीडियो को लेकर प्रवासी श्रमिकों के बीच फैली आशंकाओं के मद्देनजर आया था. 

ये भी पढ़ें-

उप-राष्ट्रपति ने राज्यसभा समितियों में अपने 8 निजी कर्मचारी किए नियुक्त, विपक्ष ने कही ये बात

"शहर धुआं-धुआं" : कोच्चि के वेस्ट प्लांट में 7 दिन पहले लगी आग को बुझाने NAVY को आना पड़ा
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/MvHomjA

No comments

Powered by Blogger.