Header Ads

"महिला बीजेपी कार्यकर्ता ने अति उत्साह में प्रधानमंत्री के वाहन पर फोन फेंका": कर्नाटक पुलिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाहन पर रविवार को एक मोबाइल फोन फेंका गया. यह घटना तब हुई जब पीएम मोदी 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन पर रोड शो कर रहे थे. पुलिस के अनुसार, भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता ने 'उत्तेजना' में फोन फेंका, इसमें उसकी कोई 'दुर्भावना' नहीं थी.

फेंका गया मोबाइल फोन वाहन के बोनट पर गिरा. प्रधानमंत्री ने उनके साथ मौजूद विशेष सुरक्षा समूह (SPG) के अधिकारियों को संकेत करके वाहन पर किसी वस्तु के गिरने के बारे में बताया.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार ने पीटीआई को बताया कि, "प्रधानमंत्री एसपीजी की सुरक्षा में थे. महिला (जिसका फोन पीएम के वाहन पर गिर गया था) भाजपा कार्यकर्ता है. एसपीजी के लोगों ने उसे बाद में वापस कर दिया." 

उन्होंने कहा, "उत्तेजना में (आयोजन को लेकर) फोन फेंक दिया गया था और उसका कोई (गलत) इरादा नहीं था. लेकिन हम महिला का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि एसपीजी के अधिकारियों ने उसे फोन सौंपा था."

यह घटना तब हुई जब मैसूरु-कोडागु के सांसद प्रताप सिम्हा और पूर्व मंत्रियों केएस ईश्वरप्पा और एसए रामदास के साथ पीएम मोदी सड़कों के दोनों ओर बड़ी संख्या में जमा लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/YEHdQ78

No comments

Powered by Blogger.