Header Ads

देरी से परेशान यात्री ने फ्लाइट हाईजैक होने का किया झूठा ट्वीट, गिरफ्तार

एक व्यक्ति को दुबई-जयपुर उड़ान के अगवा होने के बारे में झूठा ट्वीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह घटना बुधवार को हुई. पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) रवि कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान का नागौर निवासी मोती सिंह राठौर खराब मौसम के कारण दुबई-जयपुर उड़ान का मार्ग बदले जाने के कारण यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचा. विमान सुबह 9:45 बजे उतरा और उसे दोपहर 1:40 बजे उड़ान भरने के लिए मंजूरी दी गई. पुलिस के अनुसार इस बीच राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘‘उड़ान अपहृत.''

राठौर को उसके सामान के साथ विमान से उतार दिया गया और आवश्यक जांच के बाद विमान आगे रवाना हो गया. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि उसने ट्वीट किया क्योंकि वह उड़ान में देरी होने से परेशान था. इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-

 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/TSOMnYc

No comments

Powered by Blogger.