MP की शिवराज सरकार अब शुरू करेगी 'लाडली बहना योजना', हर महिला के खाते में आएगी इतनी राशि..
Madhya Pradesh News : लाडली लक्ष्मी योजना और लाडली लक्ष्मी योजना-2 के बाद मध्यप्रदेश सरकार लाडली बहना योजना शुरू करेगी. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की सभी वर्ग की महिलाओं को सरकार 1 हजार रुपए महीना देगी जबकि महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "आज नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा जी के पवित्र तट पर मैं कहना चाहता हूं कि अभी तक लाडली लक्ष्मी योजना थी, अब लाड़ली बहना योजना बनाई जाएगी. हमारी जो गरीब बहनें हैं, निम्न- मध्यम वर्ग की बहनें हैं, वे चाहे किसी भी जाति की हों, पंथ की हों, बहनें तो बहनें हैं. जो सामान्य वर्ग की हों, पिछड़े वर्ग की हों, अनुसूचित जाति की हों, जनजाति हों, बहनों में कैसा भेद. ऐसी बहनों को अब 1 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे. हर साल 12 हजार रुपये दिए जाएंगे."
उन्होंने बताया कि पात्र परिवार के खाते में हर माह 1000 रुपए डाले जाएंगे ताकि वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें. इस योजना पर पांच वर्षों में अनुमानित 60 हज़ार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-
- ""गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलें और..."; भीलवाड़ा में भगवान देवनारायण के जयंती समारोह में पीएम मोदी": कांग्रेस
- "लोकतंत्र के लिए घातक..." : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने कानून मंत्री को याद दिलाया 'कर्तव्य'
- "...तो कब का हो चुका होता" : उपेंद्र कुशवाहा के "डील" वाले बयान का तेजस्वी यादव ने दिया जवाब
from NDTV India - Latest https://ift.tt/o3dCU4L
Post a Comment