गुस्से में व्यक्ति ने पत्नी के दूसरे पति को गोली मारी
हरियाणा के गुरुग्राम में गुस्से में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के दूसरे पति को कथित रूप से गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की रहने वाली महिला की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, उसने कुछ महीने पहले सोहन नाम के व्यक्ति से शादी की थी और वह अपने दो बच्चों के साथ यहां बेगमपुर खतोला गांव में रहने लगी। ये बच्चे उसकी पहली शादी से हुए थे. पुलिस ने बताया कि महिला की रिंकू नाम के व्यक्ति से पहले ही शादी हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात चालक के तौर पर काम करने वाला सोहन जब घर लौटा, तो किसी ने उसके कमरे का दरवाजा खोलकर उसे गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक, गोली उसके गले में लगी और वह गिर पड़ा.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पहले पति रिंकू को पिस्तौल लिए देखा था और वह उसे भी मारना चाहता था. पुलिस ने बताया कि महिला ने रिंकू को धक्का देकर पीछे किया और शोर मचाया. पुलिस ने कहा कि पड़ोसी वहां पहुंच गए, लेकिन तब तक रिंकू भाग गया था. उन्होंने कहा कि सोहन को अस्पताल ले जाया गया और वहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने कहा कि महिला की शिकायत के बाद, बादशाहपुर थाने में रिंकू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा कि उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया. बादशाहपुर थाने के थाना प्रभारी मदन लाल ने कहा कि घायल अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है और उसने जुर्म कबूल कर लिया है.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/RrU0ydx
Post a Comment